उन्नाव में शुक्लागंज के बालूघाट मोड़ पर रखे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने पर नीचे एकत्र कूड़ा धू-धूकर जलने लगा। आग की लपटें ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई। जिससे ट्रांसफार्मर की लीड जल गई। वहीं, राजमार्ग पर लगा 630 केवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते फुंक गया। इसके कारण राजमार्ग समेत दो मोहल्ले में 24 घंटे बिजली गुल रही।
बालूघाट मोड़ के पास बीती रात करीब दस बजे 400 केवीए टांसफार्मर के पास पड़े कूड़े में आग लग गई। आग की विकराल लपटों के बीच टांसफार्मर की लीड जलकर स्वाहा हो गई। करीब दो घंटा बाद लीड बदल कर आपूर्ति शुरू की जा सकी। इसी तरह राजमार्ग दुर्गा मंदिर के सामने लगा 630 केवीए ट्रांसफार्मर बीती शाम करीब 6 बजे ओवर लोड होने से फूंक गया। जिससे गांधी नगर, रशीद कालोनी, राजमार्ग, निषाद मार्केट क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
बिना बिजली के गुजारी पूरी रात
बिजली कर्मियों ने रात को ट्रांसफॉर्मर ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और करीब 700 घरों में रहने वाले लोग पूरी रात बिना बिजली के गुजारने पर मजबूर रहे। दोपहर ट्रांसफॉर्मर मिलने के बाद नगर लाया गया और शाम 6 बजे नया ट्रांसफार्मर लग सका। लगभग चौबीस घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बंद रहने से हजारों लोग परेशान हुए। फेस उड़ने से श्री नगर तिरंगा चौराहा, डाकतार कॉलोनी, शक्ति नगर में सैकड़ों घरों की सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही।
ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है कटौती
गर्मी के दिनों में ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की जमकर कटौती की जा रही है। गेहूं की फसल खड़ी होने का हवाला देकर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी कटौती कर रहे हैं। जिसका सीधा खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।