मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की घोषणा के बाद पहली बार चुनावी दौरे पर हैं। इसके लिए वो निश्चय रथ से सीएम हाउस से निकल गए हैं। आज वे नालंदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार को लेकर नवादा जाने के दौरान बिहार शरीफ के अंबेडकर चौराहा स्थित देवी सराय में एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे।
रोड शो करते हुए आम लोगों को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा संसदीय क्षेत्र के 17 नंबर तालाब पर से रोड शो करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देवीसराय चौराहा पर आम लोगों को संबोधित करेंगे और कारगिल चौक से चोरा बगीचा तक रोड शो करते हुए नवादा की ओर निकलेंगे।
बता दें कि बिहार की 4 सीटों में पहले चरण में मतदान होना है, जिसमें नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई है। नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर की पक्ष में नीतीश कुमार चुनावी सभा करेंगे।
जेडीयू के कौशलेंद्र के सामने माले के संदीप सौरभ
नालंदा लोकसभा से जदयू के सिटिंग सांसद कौशलेंद्र कुमार को फिर से टिकट मिला है। एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से नालंदा के सांसद रहे कौशलेंद्र कुमार हैं जबकि इंडी गठबंधन की ओर से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपने अपने स्तर से चुनावी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में पहली बार बड़े स्तर के नेता चुनावी प्रचार को लेकर आ रहें हैं। इसके पूर्व माले के दीपंकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक निजी सभागार में संबोधित किया था।
चार जून को आएंगे नतीजे
नालंदा में लोकसभा का चुनाव सातवें चरण यानी 1 जून को होना है। 04 जून को परिणाम सामने आएंगे।