उन्नाव में कुसुंभी रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना अजगैन थाना क्षेत्र की है।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा गांव का रहने वाला बऊवा उर्फ राम किशोर पासी (40) मजदूरी का परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार को अजगैन थाना क्षेत्र के कुसुंभी रेलवे क्रासिंग खंभा नंबर 26-34 के पास ट्रेन की चपेट में आने से बऊवा की मौत हो गई। अजगैन रेलवे स्टेशन के कर्मी जितेंद्र कुमार ने ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पर पहुंची अजगैन पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की। जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
परिजनों ने बताया कि रात घर के बाहर सोने गया था। सुबह चारपाई पर न मिलने पर खोजबीन की जा रही थी। तब पुलिस से मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
गले में कैंसर से था परेशान
ग्रामीणों के मुताबिक दो साल से गले में कैंसर होने से परेशान चल रहा था। बऊवा तीन भाईयों में छोटा था। भाइयों में कल्लू व राम किशोर हैं। मौत की खबर मिलने पर पत्नी गीता। दो बेटे राज (12), निखिल (8) और बेटी महक (5) समेत परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।