उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्यालय की दीवार गिरने पर विद्यालय मलिक ने दीवार को बनवाने का काम शुरू कराया तो विपक्षीगणों ने इस बात का विरोध किया और बनाने से मना कर दिया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के दौरान कुछ लोग घायल
लाठी डंडों से हुई मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज किया और घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।
दीवार बनाने का विरोध कर दिया
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया निगोही के रहने वाली शांति देवी पत्नी महेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई इंटर कॉलेज में उनकी दीवार गिर गई थी। इसको बनाने के लिए वह विद्यालय पहुंची। इसी दौरान तकिया निगोही के रहने वाले प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्रगण बबलू सिंह ओर हर्षित सिंह, लल्लू सिंह, शिवम विद्यालय परिसर के अंदर घुस आए और दीवार बनाने का विरोध कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पति महेश कुमार, शौर्य, प्रगति देवी, जगनू पुत्र सरजू, राजेंद्र पुत्र स्व. शिवराज सिंह, लाल चंद्र पुत्र स्व. बुद्ध प्रसाद निवासी उगू थाना फतेहपुर चौरासी को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा। जिससे सभी को चोटें आई। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। तहरीर के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरे प्रकरण में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।