सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी केस में कानपुर की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट पिछली पांच तारीखों पर फैसला टाल चुकी है। अब छठवीं बार 15 अप्रैल को फैसले की तारीख दी है। अब देखना है कि इस बार कोर्ट अपना फैसला सुनाती है या फिर दोबारा तारीख देकर आगे के लिए टाल देती है।
8 नवंबर को दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जाजमऊ में रहने वाली नजीर फातिमा ने 8 नवंबर को जाजमऊ थाने में FIR दर्ज कराई थी। आरोप था कानपुर सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से 7 नवंबर को उनका अस्थाई घर फूंक दिया था। मामले में FIR से लेकर एमपी/एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसला आना है।
5 बार फैसला टाल चुकी है कोर्ट
इससे पहले भी कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च फिर 19, 22, 28 मार्च और फिर 4 अप्रैल को फैसला सुनाने को लेकर तारीख दी थी, लेकिन इन पांचों तारीखों पर फैसला टल गया। उम्मीद है कि कोर्ट अब कोर्ट 15 अप्रैल को कानपुर के चर्चित इरफान सोलंकी आगजनी केस में अपना फैसला सुना सकती है।
अलर्ट मोड पर कानपुर
जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस में फैसला आने को लेकर कानपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और सेंसिटिव इलाकों में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है।
अफसर भी अलर्ट मोड पर हैं। जिससे फैसला आते ही शहर में कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं कर सके। इरफान को लेकर तरावीह की नमाज में दुआ की गई थी। इसके बाद से पुलिस और सतर्कता बरत रही है।