आईपीएल 2024 के बाद वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि कुछ दिनों पहले टी20 विश्व कप की टीम के चयन को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक मीटिंग की थी। जैसे-जैसे संभावित स्क्वॉड के चयन को लेकर तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे इस मीटिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स भी सामने आने लगी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ता रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग कराने पर भी विचार कर रहे हैं।
आईपीएल में विराट कर रहे शानदार बल्लेबाजी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति कोहली को बतौर ओपनर टीम में शामिल करना चाहती है। इसको लेकर मीटिंग में काफी देर तक चर्चा हुई। टी20 विश्व कप के लिए टीम में कोहली के स्थान को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई थी कि अगरकर उन्हें टीम से बाहर करने पर विचार कर रहे हैं और उन्हें किसी युवा खिलाड़ी के लिए अपना स्थान खाली करने को बोल रहे हैं। हालांकि, अब जब विराट मौजूदा आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं तो चयनकर्ताओं का मन बदला है और वह विराट को नए रोल में टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
कुछ युवा खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
इस साल जनवरी तक तो कोहली और रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने पर सस्पेंस था। हालांकि, जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से दोनों ने इस प्रारूप में वापसी की। उस सीरीज में विराट के प्रदर्शन से चयनकर्ता खुश नहीं थे, लेकिन आईपीएल में विराट की बल्लेबाजी शानदार रही है। आईपीएल 2024 में विराट ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग की और सात मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बना चुके हैं। अगर विराट ओपनिंग उतरते हैं तो कुछ युवा खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली चयनकर्ता से टी20 विश्व कप में अपने स्थान को लेकर स्पष्टता चाहते थे। इसके बाद ही चयनकर्ताओं ने उनके सामने ओपनिंग की चुनौती रखी।