पीएम मोदी की आगरा में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोठी मीना बाजार का मैदान तैयार है तो वहीं अब सड़कें और डिवाइडर को पानी से धोकर चमकाया जा रहा है।
आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित रैली की तैयारियों में अधिकारी जुटे हैं। सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं रैली को लेकर जहां कोठी मीना बाजार का मैदान तैयार है, तो वहीं सड़कों और डिवाइडर को भी पानी से धुलाई कर चमकाया जा रहा है। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पंडाल, मंच व अन्य मानक परखने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। सीएमओ को रैली स्थल के पास सेफ हाउस बनाने और यातायात पुलिस को बाहर से आने वाले वाहनों को चिह्नित स्थलों पर पार्किंग कराने के निर्देश दिए।
रैली में आगरा के अलावा अन्य जिलों से भी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी आएंगे। ऐसे में मंडलायुक्त ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी आदि मौजूद रहे।