आप सभी लोग भली भांति अवगत होंगे कि आरकेजी अभिनंदन परिवार के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री अंशू गुप्ता जी के पूज्य पिता श्री स्मृति शेष रामकुमार गुप्ता जी की तृतीय पुण्यतिथि पर ‘एक शाम प्यारे कन्हैया के नाम’ कार्यक्रम होना निश्चित हुआ था। जिसमें पूज्य महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर जी का आगमन शाम 4:00 बजे मैनावती मार्ग कानपुर में हुआ जहां अंशु गुप्ता जी के द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। फिर महाराज जी उन्नाव के लिए रवाना हुए जहां पर जिला अधिकारी निवास के सामने श्री प्रियाकांत जू मंदिर एवं श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान व विश्व शांति सेवा समिति उन्नाव में महाराज जी का आगमन हुआ। जहां महाराज जी के स्वागत में श्री प्रियाकांत जू संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा गुरु वंदना गाकर पूज्य महाराज जी का स्वागत सत्कार किया गया जहां महाराज जी ने भक्तों को आशीर्वाद दिया एवं बच्चों को आशीर्वाद देकर भेंट प्रदान की एवं भजन कीर्तन किया।
उसके बाद पूज्य महाराज जी सिया कॉन्टिनेंटल के लिए रवाना हुए जहां पर आरकेजी अभिनंदन परिवार के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री अंशु गुप्ता जी, सदर विधायक उन्नाव माननीय पंकज गुप्ता जी, सांसद साक्षी महाराज जी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह जी के द्वारा पूज्य महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर जी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात पूज्य महाराज जी ने आरकेजी अभिनंदन परिवार के स्मृति शेष श्री राम कुमार गुप्ता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में पूज्य महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ने आरकेजी अभिनंदन के पूरे परिवार एवं समाजसेवी श्री अंशू गुप्ता जी के पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया। पूज्य महाराज श्री ने कहा आरकेजी अभिनंदन परिवार के व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री अंशू गुप्ता जी एक बहुत अच्छे बिजनेसमैन है, एक बहुत अच्छे स्वभाव के मानव है एवं सबसे अच्छे पिता के पुत्र हैं, जो हर वर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि पर ऐसे कार्यक्रम रखते हैं। महाराज जी ने कहा कि हमें पहली बार उन्नाव में श्री अंशू गुप्ता जी ही लेकर आए थे वह भी अपने पिताजी की पहली पुण्यतिथि पर भागवत कथा कराई थी और कथा सुनने के बाद जितना बदलाव अंशु जी में दिखा है उतना हमें कहीं और नहीं दिखा।
कार्यक्रम में पूज्य महाराज जी की उपस्थिति में श्री किशोरी जी एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध श्याम प्रेमी भजन गायक श्री प्रमोद त्रिपाठी जी के द्वारा महाराज जी के सानिध्य में अनेकों सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसने कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता जी, सांसद साक्षी महाराज जी, जिला अध्यक्ष अवधेश कटिहार जी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह जी, बांगरमऊ पूर्व चेयरमैन इजहार खान जी, भाजपा नेता शेखर दुबे, नर सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी, समाजसेवी प्रखर गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, अंकित शुक्ला करोवन, चुनारे मिश्रा, पप्पू शुक्ला, अवधेश मिश्रा, अनुराग अग्निहोत्री, भरत अग्निहोत्री, अरुण निषाद, सचिन मिश्रा, प्रिंस ठाकुर, धर्मेंद्र मिश्रा, मानस तिवारी, आदर्श निगम, शरद शुक्ला, मुन्ना तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।