
हाथरस में मंगलवार को हुई भगदड़ में सत्संग सुनने गई उन्नाव के बारासगवार क्षेत्र के बक्सर गांव की महिला की भी मौत हो गई। उसका पांच साल का बेटा लापता हो गया, जो पुलिस को मिल गया है। महिला रायबरेली लालगंज के नरसिंहपुर स्थित मायके से पिता के साथ गई थी। खबर मिलने पर परिजन हाथरस गए। पोस्टमार्टम के बाद सुबह पुलिस ने शव सौंप दिया।
बारा सगवर क्षेत्र के बक्सर गांव के राजन की पत्नी रूबी बेटे श्रेयांश को लेकर सोमवार को नरसिंहपुर गांव निवासी पिता छेदीलाल के पास गई थी। वहां से रूबी पिता व बेटे के साथ हरि बाबा के सत्संग समारोह में बस से गई थी। मंगलवार को सत्संग में मची भगदड़ में रूबी की मौत हो गई। बीघापुर कोतवाली के बरुआ गांव निवासी रूबी की ननद रानी पत्नी रजोल दूसरी बस से हाथरस गई थी। रूबी की मौत की खबर रानी ने बक्सर में परिजनों को फोन पर दी। सूचना पर रूबी के देवर सुंदर, चचेरी बहन शिवकुमारी और परिवार के अंकित, रिश्तेदार राकेश, भाई सूर्यभान हाथरस पहुंचे। पुलिस ने रूबी का शव परिजनों को सौंप दिया।मृतका रूबी का शव गांव पहुंचने पर रोते बिलखते परिजन व नाते रिश्तेदार।
बारासगवर के बक्सर की महिला बेटे व पिता संग सत्सग में थी सोमवार को ही रायबरेली के लालगंज ल के नरसिंहपुर मायके गई थी
शव गांव पहुंचा तो मचा कोहराम, ढांढस बंधाते रहे लोग
परिजन बुधवार शाम एम्बुलेंस से रूबी का शव लेकर बक्सर गांव पहुंचे। शव के गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के कहना है कि मृतक रूबी के पति राजन के मध्य प्रदेश के गुना से घर पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को बक्सर घाट पर किया जाएगा। मृतका रूबी के बेटे श्रेयांश को देख बाबा राजाराम फफक कर रो पड़े। यह देख मौजूद लोग ढांढस बंधाते रहे।
उधर, मृतका रूबी का बेटा श्रेयांश लापता था। मासूम श्रेयांश पुलिस की सहायता से अलीगढ़ में सकुशल मिल गया। घटना की जानकारी पर गांव में ‘
कोहराम मच गया। रूबी अपने पीछे तीन बेटियां रंजना संजना व श्रेयाऔर बेटे श्रेयां को छोड़ गई है। रूबी के ससुरराजाराम चौकीदार ने बताया कि परिवार के लोग हाथरस से शव ले आ रहे हैं। रूबी का पति राजन अहमदाबाद में ट्रक चलाता है।