सत्संग में सबसे अधिक मरने वालों में महिलाओं की संख्या है ■ मरने वाले बच्चों की आयु तीन, छह और नौ साल की बताई है
अलीगढ़। सत्संग हादसे में यूपी, राजस्थान, हरियाणा व मध्यप्रदेश के 121 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मरने वालों मे उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के लोग शामिल हैं। सबसे अधिक मौत हाथरस, आगरा, अलीगढ़ व एटा जिले के श्रद्धालुओं की हुई है। मरने वालों में नौ लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर प्रांत के मृतकों को भी मुआवजे का ऐलान किया है। प्रशासन के मुताबिक अभी तक नौ मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है वह किस जिले व राज्य के हैं। मरने वालों में सबसे अधिक हाथरस के 22, आगरा के 17, अलीगढ़ के मुताबिक 15, एटा के 10, कासगंज आठ, मथुराके आठ बदायूं के छह, शाहजहांपुर के पांच, बुलंदशहर के पांच, औरैया के दो, संभल के दो, लखीमपुर खीरी के एक, पलवल के एक, फरीदाबाद के तीन, ग्वालियर के एक, राजस्थान डींगके एक श्रद्धालु की मौत हुई है। बुधवार को हाथरस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के मृतकों व घायलों को मुवाजा दिया जाएगा। मरने वालों में सबसे अधिक 113 महिलाएं शामिलः सत्संग में हुई भगदड़ के बाद जो मौतों का आकड़ा आया है उसमें सबसे अधिक महिलाओं ने जान गंवाई हैं। 121 मौतों में 113महिलाएं शामिल हैं।