हाथरस सत्संग हादसे में जान गंवाने वाले 102 मृतकों के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अधिकतर मौतों का कारण पसली टूटना, फेफड़े फट जाने व भगदड़ में दम घुटना आया है
हाथरस सत्संग हादसे में जान गंवाने वाले 102 मृतकों के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अधिकतर मौतों का कारण पसली टूटना, फेफड़े फट जाने व भगदड़ में दम घुटना आया है। रातभर पीएम कराए जाने के बाद बुधवार को परिजन अपनों के शव अपने-अपने जिलों में लेकर रवाना हुए। अलीगढ़, हाथरस, एटा में इन सभी शवों का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में पसली टूटना, सिर, हाथ-पैरों व शरीर के अंगों में चोट लगना इस बात को दर्शाता है कि सत्संग स्थल पर भगदड़ में कैसे लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए चलते गए। जो एक बार भीड़ में गिरा, वह दोबारा नहीं उठ पाया।
यही वजह रही कि लाखों लोगों की भीड़ जमीन पर गिरने वाले श्रद्धालुओं को कीड़े-मकौड़ों की तरह कुलचती जा रही है। इस भीड़ में कोई किसी की चीख नहीं सुन पा रहा था। घटना के शुरुआती दौर में अधिकतर श्रद्धालुओं की मौत की वजह गर्मी, उमस से होना माना जा रहा था लेकिन पीएम रिपोर्ट से साफ है कि लोगों का दम भी घुटा भी तो वह लाखों लोगों की भीड़ में फंसने की वजह से। तमाम श्रद्धालुओं को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिल सका।
रात भर चलता रहा पोस्टमॉर्टम
हाथरस के सिकंदराराऊ में हुए हादसे में तमाम लोगों ने अपनों को खो दिया। मंगलवार देर रात ही अलीगढ़ आए शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पूरी रात पीएम की प्रक्रिया जारी रही। अलीगढ़ में हुए पीएम की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 12 महिलाओं की मौत दम घुटने तो 25 महिलाओं की जान चोट लगने से गई है। इसी तरह हाथरस में 37 शवों के पोस्टमार्टम हुए। इनमें सभी की मौत का कारण दम घुटना आया। वहीं एटा में 27 शवों के पोस्टमॉर्टम हुए। इनमें भी दम घुटना व पसली टूटना व शरीर पर अन्य चोटें लगना मौत का कारण बताया गया है।
छह डाक्टर, दो फार्मासिस्ट की टीमों ने किया पीएम
अलीगढ पोस्टमार्टम हाउस पर छह डाक्टर व दो फार्मासिस्ट की टीमों ने 38 शवों का पीएम किया। यह पूरी रात 10 बजे से सुबह नौ बजे तक पीएम करती रही।
रोते-बिलखते परिजनों अपनों के शव लेकर गए
पोस्टमार्टम हाउस पर रोते-बिलखने परिजन अपनों के शव लेकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए। रातभर रूके परिजनों के खाने व जाने के लिए वाहन व डीजल की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराई गई।
अलीगढ़ पोस्टमॉर्टम हाउस पर कुल 37 शवों के पीएम कराए गए हैं। इनमें दम घुटना व पसली आदि टूटना मौत का कारण रिपोर्ट में अया है। एक शव की अभी शिनाख्त नहीं होने के चलते पीएम नहीं कराया गया है।