Unnao News: आसीवन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात नशे में पड़ोसी से गाली गलौज और पथराव की सूचना पर पीआरवी गई थी। इस दौरान आरोपी पिता-पुत्र ने सिपाहियों से मारपीट की और एक सिपाही को छत से नीचे फेंक दिया।
उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के गांव में नशे में गाली-गलौज और पड़ोसी के घर पर पथराव की शिकायत पर पीआरवी के सिपाही और चालक पहुंचे थे। यहां आरोपी पिता-पुत्र ने सिपाहियों पर छत से पथराव किया। सिपाही उन्हें पकड़ने के लिए छत पर गया, तो उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
सूचना पर थाने से फोर्स पहुंचा और घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाया, जहां से कानपुर हैलट रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आसीवन थाना के गौरा गांव निवासी हरिओम ने गुरुवार देर रात 112 डायल कर सूचना दी।
बताया कि पड़ोसी श्रवण कुमार और उसका बेटा मनीष नशे में गाली-गलौज कर रहे हैं और छत से अपने पड़ोसी मुन्नी लाल के घर पत्थर फेंक रहे हैं। पीआरवी 3236 मौके पर पहुंची। चालक होमगार्ड रामचंद्र और सिपाही कृष्णदेव यादव (30) ने छत पर खड़े होकर पथराव कर रहे पिता-पुत्र को नीचे बुलाने का प्रयास किया।
सिपाही को छत से नीचे फेंक दिया
आरोपी इस पर नहीं माने और गाली गलौज करते रहे। उन्हें काबू करने के लिए सिपाही कृष्णदेव और होमगार्ड रामचंद्र छत पर पहुंचे, तो दोनों आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। उनके सीयूजी और निजी मोबाइल फोन छीन लिए और इसी दौरान सिपाही कृष्णदेव यादव को छत से नीचे फेंक दिया।
पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खड़ंजा मार्ग पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। होमगार्ड रामचंद्र ने थाने पर सूचना दी। पुलिस फोर्स ने घायल सिपाही को मियागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार और उसके पुत्र मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है।