Kanpur News: बिठूर में नाबालिग छात्र का अपहरण और मारपीट करने के आरोपी वकील की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। जिला जज की अदालत में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी।
कानपुर के बिठूर में डीफार्मा छात्र के अपहरण और पिटाई के मामले में अधिवक्ता की भाभी ने अपने बयान व्हाट्सएप पर डीसीपी मुख्यालय को भेजे हैं। वहीं, डीसीपी मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने छात्र को छूड़ाने वाली पुलिस टीम से भी पूछताछ की। इधर, हैलट में भर्ती पीड़ित छात्र के विवेचक ने बयान दर्ज किए है।छात्र के साथ बर्बरता करने का मामला दर्ज होने के बाद दूसरे से छात्रा की चाची ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। कई दिनों से पुलिस छात्रा और परिजनों के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सभी फरार हैं। हैलट में भर्ती छात्र ने बयान दर्ज कराए हैं। उसने 10 लोगों को मारपीट का आरोपी बताया।
छात्र को पीटने के आरोपी वकील की जमानत पर सुनवाई आज
बिठूर में नाबालिग छात्र का अपहरण और मारपीट करने के आरोपी वकील की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। जिला जज की अदालत में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ओंकार नाथ वर्मा ने बताया कि नाबालिग के पिता कोर्ट में हाजिर हुए और प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते कोई वकील पैरवी नहीं कर रहा है।
आपत्ति व प्रपत्र आदि दाखिल करने के लिए दिया एक दिन
वह अपना पक्ष रखना चाहते हैं, उन्हें समय दिया जाए। इस पर कोर्ट ने उन्हें एक दिन का समय जमानत अर्जी पर अपनी आपत्ति व प्रपत्र आदि दाखिल करने के लिए दिया है। इसके साथ ही पुलिस की सुरक्षा में घर भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस उन्हें घर तक छोड़ने गई।
आज भी वकील नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था के खिलाफ एक सप्ताह से चल रहा वकीलों का आंदोलन फिलहाल जारी रहेगा। शुक्रवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। जिला जज और पुलिस कमिश्नर से वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक हल नहीं निकला है। शुक्रवार को संघर्ष समिति बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी।