उन्नाव। बिछिया और पुरवा सीएचसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। मरीजों को राहत मिलेगी। इसमें जांच, इलाज, टीकाकरण आदि सुविधाएं होंगी।
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बीपीएचयू का निर्माण का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में बिछिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 लाख की लागत से बीपीएचयू का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पुरवा सीएचसी में 39 लाख की लागत से यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें नियमित टीकाकरण, जांच, इलाज और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।
एक कंप्यूटर कक्ष के साथ दो हाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रकार की ब्लड जांचे भी होंगी। इससे मरीजों को निजी पैथोलॉजी और जिला अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शासन स्तर से सितंबर 2024 में यूनिट का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण के बाद टीम निरीक्षण करेगी। सब कुछ ठीए पाए जाने पर अक्तूबर से इनका संचालन शुरू करवा दिया जाएगा। ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
—
यह होंगी सुविधाएं
सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, शुगर, बीपी, टीकाकरण, इलाज, बीमारियों से बचाव व स्वास्थ्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
—
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं बेहतर हो इसके लिए सीएचसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। इसमें सभी प्रकार की जांच सुविधा मिल सकेगी। – डॉ. हरिनंदन प्रसाद, एसीएमओ
——-
कार्यदायी संस्था को सितंबर तक काम पूरा करके देना है। काम पूरा होने पर लखनऊ से टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद संचालन शुरू करवाया जाएगा। – धर्मेश, जेई, स्वास्थ्य विभाग