पुरवा। तोपखाना मोहल्ले में पत्नी की हत्या करने वाले की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आशंका है कि वह रात में ही मुंबई भाग गया है। हालांकि पुलिस उसके कुछ रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ कर रही है।
नगर के मोहल्ला तोपखाना निवासी हिना (32) को गुरुवार रात रात उसके पति आसिफ ने पीटा था। बाद में दुपट्टे के गला कसकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला था। घटना की चश्मदीद उसकी सात साल की बेटी शिफा का पुलिस ने बयान लिया था। साथ ही मृतका की मां सफीकुन की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। शुक्रवार देर शाम शव घर पहुंचने के बाद कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आसिफ के माता-पिता सहित मुंबई में रहने के कारण आशंका जताई जा रही है कि वह वहीं भाग गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया है और उसके कुछ रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस मृतका और उसके पति के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।