सफीपुर (उन्नाव)। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर गांव मेहंदीखेड़ा के पास निर्माणाधीन पुलिया को लेकर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर हुए गड्ढे में डंपर फंस गया। जिससे दोनों ओर पांच किमी तक वाहनों की लाइनें लग गईं। दो घंटे तक जाम लगा रहा।मेहंदीखेड़ा के पास बने नाले पर बनी संकरी पुलिया को चौड़ा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया निर्माण के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया गया है। मार्ग कच्चा होने के कारण मार्ग की मिट्टी धंस गई है। रविवार दोपहर लगभग 12 बजे बांगरमऊ की ओर जा रहा डंपर कच्चे मार्ग से निकलने के दौरान मिट्टी में फंस गया।
डंपर के न निकल पाने से पीछे आ रहे अन्य वाहन भी जहां के तहां खड़े हो गए। वहीं दूसरी तरफ के वाहनों का आवागमन भी रुक गया। देखते ही देखते कस्बे व दूसरी ओर गांव बह्मना तक पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाई और उसकी मदद से फंसे डंपर को बाहर निकलवाया। करीब दो घंटे बाद यातायात रेंगना शुरू हुआ।
कोतवाल श्यामनारायण सिंह ने बताया कि मिट्टी धंसने से जहां गड्ढे हुए हैं, वहां ईंट के रोड़े डलवाए जा रहे हैं। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से बात की गई है। जल्द ही स्थायी समाधान कराया जाएगा।
—————
अन्य मार्गों से भी निकलते रहे वाहन
मेहंदीखेड़ा के पास डंपर फंसने से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पांच किलोमीटर क्षेत्र में जाम लगा रहा। वहीं जाम देख उन्नाव से चलकर बांगरमऊ की ओर जाने वाले कुछ वाहन चकलवंशी से रसूलाबाद होते हुए निकले। इसके अलावा उन्नाव जाने वाले वाहन परियर मार्ग के सहारे सिकंदर सरोसी होते हुए उन्नाव पहुंच पाए।
———-
सड़क पर लग रही आम मंडी से आधे घंटे रहा जाम
गंजमुरादाबाद। हरदोई उन्नाव मार्ग पर बस अड्डे के नजदीक ही सड़क के दोनों ओर लंबे समय से आम मंडी लग रही है। बागों से लाकर बागवान आम सड़क पर सुबह साढ़े पांच बजे लगा देते हैं। ऐसी स्थिति में दोहरे वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है। रविवार सुबह करीब सात बजे हरदोई उन्नाव मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसमें आम लोगों के वाहनों के साथ ही दो रोडवेज़ बसें व एसडीएम की गाड़ी भी 20 मिनट तक फंसी रही। आधे घंटे बाद जाम खुल सका। (संवाद)