ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गर्दन रेती गई थी और सीने पर भी धारदार हथियार के गहरे निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर शाम वह घर से निकले हुए थे। जब खाना खाने के लिए घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की जिस पर गांव के पास उनका शव पड़ा मिला।
बहराइच के कैसरगंज स्थित ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक की सोमवार की रात कोनारी गांव में कुछ लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फोरेंसिक टीम, सीओ, थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए।
पास रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गर्दन रेती गई थी और सीने पर भी धारदार हथियार के गहरे निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर शाम वह घर से निकले हुए थे। जब खाना खाने के लिए घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की जिस पर गांव के पास उनका शव पड़ा मिला। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।कोतवाल राजनाथ सिंह और सीओ रूपेंद्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या क्यों हुई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने कहां पुलिस मौके पर जांच कर कार्रवाई कर रही है।