नवाबगंज। फोन पर बात करते-करते युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच की तो परिजनों ने मामला प्रेम प्रसंग का बताया। मौके से युवक की बाइक और मोबाइल बरामद हुई है। पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है।
अजगैन कोतवाली के कन्हाई खेड़ा गांव निवासी रामकिशुन राजपूत उर्फ छोटी (32) सोमवार रात करीब 10 बजे बाइक लेकर मोबाइल से बात करते हुए गांव से निकला। तीन किलोमीटर दूर लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग के दिर्गज खेड़ा गांव के सामने लखनऊ से कानपुर जा रही रेलवे लाइन के पास बाइक और मोबाइल फेंककर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बाइक और मोबाइल कब्जे में लिया है। परिजनों ने भी पुलिस को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात कही है।
युवक गांव में ही डीजे साउंड का काम करता था। मृतक के भाई सुनील ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो बहनें हैं उनका विवाह हो चुका है। बेटे को मौत से मां चंदावती और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि बाइक और मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।