फतेहपुर चौरासी। कालीमिट्टी-शिवराजपुर मार्ग पर साइड पटरी पर पहिया धंसने से टैंकर अनियंत्रित होकर 30 फिट गहरी खंती में पलट गया। हादसे में चालक व क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं। टैंकर में 12 हजार लीटर तेल था, जिसमें आधे से ज्यादा बह गया।कानपुर के महाराजपुर निवासी चालक रोहित (45) सोमवार रात क्लीनर संदीप (28) के साथ भौंती कानपुर से टैंकर में 3000 लीटर पेट्रोल और 9000 लीटर डीजल लेकर बांगरमऊ के एक पेट्रोल पंप जा रहा था। शिवराजपुर-कालीमिट्टी मार्ग का इन दिनों चौड़ीकरण हो रहा है। सड़क को चौड़ा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने दोनों तरफ मिट्टी की भरान कराई है।
रात करीब नौ बजे चालक सरहा गांव की पुलिया के पास पहुंचा तभी एक वाहन को साइड देने के दौरान टैंकर का पहिया कच्ची पटरी में जाकर धंस गया। चालक ने निकालने की कोशिश की तो अनियंत्रित होकर टैंकर खंती में पलट गया। हादसे में चालक और क्लीनर को चोटें आई हैं। लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से फतेहपुर चौरासी सीएचसी पहुंचाया। टैंकर में भरा तेल खंती में बह गया।
मंगलवार को बांगरमऊ के अग्निशमन प्रभारी राममिलन भारती पहुंचे और तेल के रिसाव होने से आग लगने के खतरे को देखते हुए लोगों से फोटो और मोबाइल का प्रयोग न करने व किसी वाहन को आसपास न रोकने के लिए हिदायत देते रहे। दोपहर बाद दो क्रेनों की मदद से टैंकर को निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान टैंकर की वायरिंग या बैटरी में स्पार्किंग की संभावना और आग लगने के खतरे को देखते हुए दो दमकलों की मदद से पानी का छिड़काव कराते हुए टैंकर को सीधा कराया गया। शाम छह बजे तक टैंकर खंती से बाहर नहीं निकाला जा सकता था।
गांव के पास पलटता तो होता बड़ा खतरा
टैंकर जिस जगह पलटा है वहां से सरहा गांव करीब 200 मीटर दूर है। अगर टैंकर गांव के पास पलटता तो पेट्रोल बहने से आग लगने का खतरा ज्यादा होता। चर्चा रही कि रात को आसपास गांव के कुछ लोग खंती में बहे तेल को डिब्बों में भरकर ले गए। हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है।