रायबरेली। अपने संंसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आए सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अचानक एम्स पहुंच गए। हॉस्पिटल में उपलब्ध संसाधनों के साथ ही मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। एम्स के विस्तार में सुस्ती और फैकल्टी की कमी को लेकर राहुल गांधी गंभीर दिखे। एम्स में सुविधाएं बढ़ाने का वादा किया।एम्स के प्रस्तावित मैप का निरीक्षण कर विस्तार में रही बाधाओं के संबंध में निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी से बात की। मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए चिकित्सीय उपकरणों, संसाधनों और फैकल्टी आदि की जरूरतों के बारे में भी पूछा। बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल की डिमांड भी राहुल से की गई।
एम्स के प्रशासनिक भवन के पास एम्स के अधिकारियों ने राहुल के स्वागत का प्रयास किया। हालांकि, वे गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने गाड़ी से उतरकर प्रशासनिक भवन नहीं बल्कि हॉस्पिटल के निरीक्षण की बात कही। इससे एम्स प्रशासन में अफरातफरी मच गई। एम्स के कई वार्डों में राहुल गांधी ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। कई मरीजों से बात की।
हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद राहुल गांधी ने एम्स के विस्तार को लेकर अधिकारियों से बात की। एम्स का अब तक बेहद कम विस्तार पर उन्होंने निदेशक से कारणों के बारे में जाना। विस्तार में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछा। राहुल के सामने फैकल्टी की कमी का मामला आया। इससे मरीजों को बेहतर सेवाएं देने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया गया।
बच्चों की पढ़ाई के अच्छे स्कूल न होने की बात भी राहुल के सामने आई। पहली बार एम्स पहुंचे राहुल गांधी विस्तार और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर गंभीर दिखे। निरीक्षण के दौरान एम्स के उप निदेशक प्रशासन एसके सिंह, डीन डॉ. नीरज कुमारी आदि शामिल रहे।