लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र की मूड़ा बाजार के पास भरे पानी में डूबकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की जान भी बाढ़ के पानी में डूबकर गई है।
लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ का पानी 100 से अधिक गांवों के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। घरों में पानी भरा है। पेयजल की किल्लत हो गई है। आवश्यक वस्तुओं की कमी भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। संपूर्णनगर और पलिया में सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही। लंच पैकेट तो मिल रहे, लेकिन छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल पा रहा। उधर निघासन इलाके में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई।
मूड़ा बाजार के पास पानी में डूबा युवक
निघासन इलाके में रानीगंज के पास बने घाघी नाले का बंधा अचानक फट गया। बाढ़ का पानी झौआपुरवा रानीगंज लुधौरी, रानीगंज, पुरैना, बैलहा, लालपुर, जीतपुरवा, ठाकुर पुरवा, मिठुई, तमोलिन पुरवा, गौढ़ीपुरवा, लोखन्दरपुर सहित 20 गांवों में घुस गया। मूड़ा बाजार के पास भी शारदा का पानी भर गया। इसी पानी में डूबकर युवक नूर मोहमद (20) पुत्र मुनौवर निवासी मूड़ा बाजार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसका शव निकाला।
पानी के बहाव में बहा साबिर, मौत
मदनापुर निवासी साबिर उर्फ बैठू अपनी पत्नी गुरजाना बानो व पुत्र नसीम के साथ साइकिल से चारा लेने गांव के पूरब जा रहा था। गांव के पूरब स्थित खजुहा नाले के पास सड़क पर तेजी से पानी बह रहा था। साइकिल समेत नसीम बहने लगा तो पिता साबिर उसे बचाने लगा। साबिर को डूबता देख पत्नी मरजाना बानो भी भागी और डूबने लगी। उसे पास में मौजूद मंसूर अली, सद्दाम, सागर, मुस्कान आदि ने बचा लिया। उधर साबिर अपने पुत्र नसीम को बचाते हुए खुद डूब गया। बाद में उसका शव निकाला जा सका।