कानपुर देहात में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलस गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कानपुर देहात के खोजाफूल स्थित बाग में बुधवार को ताश के पत्ते खेल रहे पांच लोगों के ऊपर बिजली गिर गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी पर एसडीएम श्याम नारायण शुक्ला ने सीएचसी पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली और मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।सुबह उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर को मौसम ने करवट बदला। तेज हवाओं के चलने के साथ गरज, चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। तकरीबन दो बजे के करीब खोजाफूल में अमराहट मार्ग स्थित बगिया में चिल्ला के पेड़ के नीचे ताश खेल रहे अनिल कुमार (55), रामनरेश कुशवाहा (55), रविकांत यादव (33), अमृत सिंह (52), पप्पू (56) के ऊपर बारिश के दौरान बिजली गिर गई। इससे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर घायलों के परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पप्पू के परिजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। वहीं ग्रामीणों ने शेष चार घायल लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. अर्चना ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पप्पू व रविकांत को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दिव्यांग बच्चों का कैसे होगा भरण- पोषण
पप्पू की मौत होने पर बड़ा बेटा राशिद, पत्नी रूबी रो- रोकर बेहाल है। रूबी ने बताया कि पति राजमिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बेटा जाहिद व बेटी पैरों से दिव्यांग होने की वजह से कुछ कर नहीं पाते हैं। शेष बच्चे छोटे हैं। इससे अब उनके सामने आजीविका चलाने का संकट पैदा हो जाएगा। वहीं रविकांत की मौत पर मां राजो देवी, पिता रामनाथ ने रोते हुए बताया कि रविकांत छह भाईयों में दूसरे नंबर का था। वह अविवाहित था और खेती किसानी कर आजीविका चलाने में मदद करता था।
एक मिनट में दो बार गिरी बिजली
बिजली गिरने के स्थान से कुछ दूरी पर खड़े गांव के मंगल ने बताया कि ग्रामीण गर्मी से राहत पाने के लिए बाग में ताश खेलकर समय व्यतीत करते है। बुधवार दोपहर को धूप अधिक होने की वजह से गांव के पांचों लोग बाग में बैठकर ताश खेल रहे थे। इस दौरान वह पास की दुकान पर सामान ले रहा था। इसी बीच अचानक बदले मौसम में बारिश के साथ बाग में बिजली गिर गई। घायलों के चीखने पर ग्रामीण आगे बढ़ पाते इससे पहले दोबारा उसी स्थान पर बिजली गिरी और सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए।