साकार हरि बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने पत्र एसपी हाथरस, एसआईटी अध्यक्ष व न्यायिक आयोग को भेजे हैं। जिसमें हादसे से जुड़े साक्ष्य मांगे हैं।
हाथरस सत्संग हादसे पर भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के अधिवक्ता एपी सिंह लगातार वीडियो बयान के जरिये अपनी बात सामने रख रहे हैं। अब उनके द्वारा कहा गया है कि यह घटना शासन, सनातन व बाबा के खिलाफ साजिश है। जिसे खुद एसआईटी ने अपनी जांच में स्वीकारा है। इसे लेकर हम अपने चश्मदीदों की मदद से मुकदमा कराना चाहते हैं। जिसके लिए हमें पुलिस से सीसीटीवी साक्ष्य चाहिए। इस संबंध में एक पत्र पुलिस को भेजा है। जिसमें साक्ष्य मांगे गए हैं।अधिवक्ता एपी सिंह के अनुसार, ये घटना सरकार को अस्थिर करने, बाबा को बदनाम करने और सनातन प्रेमियों के खिलाफ बड़ी साजिश थी। खुद एसआईटी ने अपनी जांच में इस तरफ इशारा किया है, जिसे लेकर उनके द्वारा एक पत्र एसपी हाथरस, एसआईटी अध्यक्ष व न्यायिक आयोग को भेजा गया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि इस घटना के बाद कुछ काली-सफेद स्कार्पियो व अन्य गाड़ियों में सवार होकर लोग एटा व अलीगढ़ की ओर भागे थे। इसके सीसीटीवी फुटेज एटा रोड व अलीगढ़ रोड और टोल प्लाजा पर मिल सकते हैं।
साथ ही, घटनास्थल के पास के पेट्रोल पंप पर मिल सकते हैं। घायल व चश्मदीद भी उन्हें पहचान सकते हैं। पत्र में अनुरोध किया है कि वह सीसीटीवी संरक्षित कर हमें, मुहैया कराए जाएं। ताकि उनकी पहचान हम अपने चश्मदीदों व घायलों से करा सकें और हम इस साजिश के खिलाफ अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करा सकें। उनका कहना है कि लगातार इस घटना में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। हम पहले ही दिन से इस बात को कह रहे हैं। हमने पत्र भेजकर इस संबंध में साक्ष्य मांगे हैं।
इस विषय में एसपी हाथरस निपुण अग्रवाल का कहना है कि अभी तक ऐसे किसी पत्र की जानकारी उन्हें नहीं है और न पत्र मिला है। अगर पत्र मिलेगा तो उस पर विचार के बाद निर्णय लिया जाएगा। बाकी हमारे स्तर से हर पहलू पर जांच जारी है।