यूपी के हरदोई जिले में डीसीएम व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर मंगलवार सुबह ओवरटेक करने के प्रयास में डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। घटना में डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों ही सड़क पर पलट गए, ट्रैक्टर में आग लग गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
पाली थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुशवाहा (35) ट्रैक्टर चलाते थे। मंगलवार सुबह वह सबमर्सिबल पाइप लाइन का सामान ट्रॉली में भरकर ट्रैक्टर से जा रहे थे। उसके साथ पाली थाना क्षेत्र के कौसिया निवासी रावेंद्र कश्यप (60) भी थे। बिल्हौर कटरा मार्ग पर हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में कटियारी डिग्री कॉलेज के पास रूपापुर से मूंगलफली भरकर कानपुर जा रही डीसीएम के चालक ने ओवर टेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस कारण दोनों वाहन खंती में गिर गए। इनके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। रावेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रैक्टर में आग भी लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर चालक का शव और घायल रावेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिवार में पत्नी रजनी, पांच पुत्री और एक पुत्र है। हरपालपुर कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि डीसीएम पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से भाग गया। उसके बारे में जानकारी की जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।