उन्नाव। अवैध नर्सिंगहोम संचालित होने की शिकायत पर एसडीएम, अग्निशमन अधिकारी और एसीएमओ ने निरीक्षण किया। इसमें पंजीकरण और फायर एनओसी न मिलने पर उसे सील कर दिया।
एसडीएम प्रज्ञा पांडेय, जिला अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव और एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह अस्पताल राेड पर संचालित पी-3 हॉस्पिटल पहुंचे। यहां एसीएमओ ने संचालक से पंजीकरण दिखाने के लिए कहा। इस पर संचालक कोई भी कागज नहीं दिखा सके। इसके बाद अग्निशमन अधिकारी ने फायर एनओसी के बारे में पूछा तो वह भी नहीं मिली।
अधिकारियों ने हॉस्पिटल को सील करा दिया। वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीज मिले। उनके परिजनों ने मरीजों को अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया। एसीएमओ ने बताया कि हॉस्पिटल को सील करा दिया गया। संचालक से पंजीकरण होने तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर दोबारा संचालन पाया तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।