बहराइच के खैराघाट में चार सहेलियां सरयू नदी में नहाने के दौरान डूब गईं। एक की डूबने से मौत हो गई जबकि बाकी सभी को बचा लिया गया है।
बहराइच के खैराघाट थाना क्षेत्र के बेलामकन निवासी चार सहेलिया मंगलवार की शाम घूमने निकली थीं। इस दौरान चारों सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने लगीं। किशोरियों की चीख सुन दौड़े ग्रामीणों ने तीन को तो बचा लिया लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका शव नदी से बरामद हुआ। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलामकन निवासी अर्चना यादव (14) मंगलवार की शाम अपनी सहेलियों पूजा, लक्ष्मी व प्रीति के साथ घूमने निकली थी। इस दौरान चारों नदी के किनारे पहुंची और नदी में नहाने लगीं। पानी गहरा होने के चलते चारों डूबने लगीं। किशोरियों की चींख सुन दौड़े ग्रामीणों ने तीन को तो बचा लिया लेकिन अर्चना डूब गई।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने गोताखोरो की मदद से अर्चना की तलाश शुरु की, लेकिन उसका शव नहीं मिला। तलाश के दौरान बुधवार की सुबह अर्चना का शव नदी से बरामद हुआ। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
सरयू में डूबे किसान की मौत
जरवल रोड थाना क्षेत्र के अहाता गांव निवासी किसान पिंटू (35) मंगलवार की रात गांव के पास दुकान पर सामान लेने गया था। इनका गांव सरयू नदी के किनारे बसा है। वापस लौटते समय पैर फिसलने से वह नदी की गहराई में जा पहुंचा। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। मृतक के भाई कन्हैयाल ने बताया कि पिंटू छह भाईयों में चौथे नंबर का था। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि एक बेटी है। एसओ बृजराज प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।