उन्नाव। करबला के रेगिस्तान में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया। गम और आंसू के बीच चाकूनसी की गई।
धर्म का मार्ग न छोड़ने पर कर्बला के शासक यजीद ने करबला के रेगिस्तान पर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके परिजनों सहित 72 लोगों को झुकाने का पूरा प्रयास किया था। मजहबे इस्लाम और इंसानियत के लिए इमाम हुसैन अपने साथियों समेत खुद भी राहे हक में यजीदियों से जंग करते हुए सजदे की हालत में मुहर्रम की 10 तारीख को शहीद हो गए थे।
बुधवार को शहीदों की याद और गम में अंजुमने हुसैनिया की अगुवाई में घरों और इमामबाड़े से ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। शहर में छोटा चौराहा से अलम का जुलूस उठा जो बड़ा चौराहा, धवन रोड, कसाई चौराहा होते हुए गदियाना और छिपियाना गया।
—————
दुलदुल की हुई जियारत
जुलूस के आगे दुलदुल (घोड़ा) चला रहा था। जिसकी लोगों ने जियारत की। वहीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहा। शहर में यातायात प्रभावित न हो इसे लेकर रूट डायवर्जन किया गया। छोटा चौराहा से किसी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। वाहनों को लोक नगर की ओर से भेजा गया। वहीं आवास विकास से आने वाले वाहनों को हरदोई पुल से डायवर्ट किया गया। कचहरी पुल से वाहनों को बड़े चौराहे की ओर नहीं जाने दिया गया।
—-
सफीपुर कस्बे व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अजादारों ने दसवीं मुहर्रम पर जुलूस निकाला और ताजिये कर्बला ले जाकर दफना दिए। इससे पहले मौलाना अजादार हुसैन ने कहा कि दसवीं मुहर्रम को 72 शहादतों को अंजाम देने के बाद भी यजीद की फौज का मन नहीं भरा तो इमाम के खैमों में आग लगा दी। जिसके अंदर मौजूद औरतें व बच्चे झुलस गए। उसी आग को याद कर अजादार दहकते अंगारों पर चलकर मातम करते हैं।
पाटन कस्बा पाटन, भगवंतनगर, बिहार, मनिकापुर, सवाइन, लिलिया, तेवरिया समेत अन्य स्थानों पर ताजिया जुलूस निकाला गया। भगवंतनगर स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज शाकिर रजा ने मुहर्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी। एसडीएम क्षितिज कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला व थाना प्रभारी बिहार शिव प्रकाश पांडे क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।
हसनगंज में अजादारों ने दसवीं मुहर्रम पर घरों में मजलिसें कीं और कर्बला में ताजियों को ले जाकर दफन किया। एसडीएम राम देव निषाद, सीओ संतोष सिंह व कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र रहे। वहीं अचलगंज के हड़हा, अचलगंज, बदरका, बेथर, जमुक़ा, सुपासी, आटा बंथर, पोटरिहा,पड़रीकला, पचोड्डा व मौरावां कस्बा सहित हिलौली, भवानीगंज, मुसंडी, पारा, असरेंदा, बक्सपुर, मवई, छीबीपुर, लच्छीखेड़ा, हुलासीखेड़ा, गुलरिहा, मोहद्दीनपुर व लोटना आदि में जुलूस निकाला गया।