उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार सुबह बछरावां सीएचसी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। गंदगी देखकर वो नाराज हो गए।
रायबरेली जिले में गुरुवार सुबह 7: 30 बजे अचानक डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक औचक निरीक्षण के लिए बछरावां सीएचसी पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री ने पर्चा काउंटर पर जाकर एक महिला का पर्चा अपने पास से एक रुपये देकर बनवाया। फिर स्वास्थ्य मंत्री सीएचसी कार्यालय पहुंचे जहां उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जिसमें 41 कर्मचारियों के स्टाफ में 11 अनुपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री सीएचसी में फैली गंदगी को लेकर भड़क गए। साफ सफाई के निर्देश दिए। सीएचसी में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। डिप्टी सीएम जैसे ही जन औषधि केंद्र की ओर बढ़े तो देखा कि उसमें ताला लटक रहा।जिस पर अधीक्षक को निर्देश देते हुए तत्काल जन औषधि केंद्र के संचालक को बुलाने के निर्देश दिए। संचालक के पहुंचने के बाद ताला खुलवाकर हिदायत दी गई कि आगे से समय से जन औषधि केंद्र का संचालन कराया जाए। इसके बाद वह फतेहपुर के लिए रवाना हो गए।