Kanpur News: डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि वीडियो के साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर के रावतपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान अराजकतत्वों ने एक मंदिर के सामने पुलिस की मौजूदगी में आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा।
बुधवार को जूही थानाक्षेत्र के परमपुरवा में भाजपा पार्षद के घर के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के बाद अब रावतपुर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के अनुसार रावतपुर में बुधवार देर शाम डाकखाने वाली गली से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। हनुमान मंदिर के सामने जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए।
जुलूस की सुरक्षा में लगे पुलिस चुपचाप देखते-सुनते रहे। गुरुवार को जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों की प्रतिक्रिया के डर से पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि वीडियो के साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।