
गंजमुरादाबाद। किशोरी से प्रेम प्रसंग के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए युवक ने अपनी गर्दन पर ब्लेड से वार कर लिया। परिजनों ने लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
गंजमुरादाबाद कस्बा निवासी शोभित सविता (20) नगर की अनुसूचित जाति की किशोरी को ले जाने की घटना में छह महीने पहले जेल गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। 15 दिन पहले युवक जेल से छूटकर घर आया था। गुरुवार शाम को युवक की किशोरी की मां से फिर कहासुनी हुई। इस दौरान युवक और किशोरी पक्षों के लोग पहुंच गए। तभी युवक ने जेब से ब्लेड निकाली और अपनी गर्दन पर वार कर लिया। परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि घरवाले निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे हैं। कोतवाल राजकुमार ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला जानकारी में नहीं है।