उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दंपती के साथ 20 दिन पहले हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का सामान और बाइक बरामद की है। दोनों शातिर लुटेरे हैं। उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
सदर कोतवाली के शेखपुर नरी निवासी राजकुमार रावत एक जुलाई को पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से ससुराल हिंदूखेड़ा जा रहे थे। कानपुर-लखनु हाईवे पर नवीन मंडी के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी पत्नी का पर्स लूट लिया था। पीड़ित के मुताबिक, पर्स में मोबाइल, झुमकी, सोने का लॉकेट और पांच हजार रुपये थे। लूट की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।
शुक्रवार रात गदनखेडा चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कानपुर नगर के थाना अहिरवां के सैनिक नगर निवासी जयशिव गुप्ता और किदवई नगर जूही लाल कालोनी के आकिल उर्फ अकील उर्फ सन्नू को बाइक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना स्वीकार की। जयशिव गुप्ता पर कानपुर के अलग-अलग थानों में 11 और आकिल पर कानपुर और गंगाघाट कोतवाली में 21 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित, हेड कांस्टेबल भालचंद्र, प्रभाकर राय, भइयालाल, संजीव कुमार आदि शामिल हैं।