उन्नाव। पांच दिन से लापता किशोर का शव आवास विकास कालोनी में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निजी आवास के सामने मिला। पुलिस के मुताबिक, सफाई के बाद नाले पर पत्थर नहीं रखा गया, जिससे हादसा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई।
दही थानाक्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी शिवा (17) पुत्र विनोद, दही चौकी क्षेत्र स्थित एक स्लाटर हाउस में मजदूरी करता था। 23 जुलाई को घर से बिना बताए निकला था। रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने दही थाने में सूचना दी थी। अगले दिन 24 जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। हालांकि तलाश के नाम पर पुलिस हीलाहवाली करती रही। मृतक की मां चंद्रावती के मुताबिक, परिवार के लोगों ने एसपी कार्यालय में भी बेटे के लापता होने की जानकारी दी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
रविवार दोपहर नाले से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने देखा तो किशोर का शव मुंह के बल पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने जांच की और जेसीबी की मदद से अन्य पत्थरों को हटवाकर शव को निकलवाया। वहीं, मृतक की मां का आरोप है कि गांव में करीब एक सप्ताह पहले दो पक्षों में हुई मारपीट में बेटा शिवा सुलह कराने गया था। आरोप है कि उसी खुन्नस में बेटे की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है।
मृतक के परिजन आरोपियों पर एफआईआर और गिरफ्तारी के बाद पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़ गए। तीन बजे सीओ सिटी सोनम सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं और परिजनों को पोस्टमार्टम से ही मौत का सही कारण पता चलने की बात कही। काफी देर समझाने के बाद घरवाले माने और शाम 5:30 बजे पोस्टमार्टम हुआ। मृतक पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। पिता की कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि सफाई के बाद नाले पर रखा पत्थर दोबारा नहीं रखा गया। इससे नाला खुला था। अनुमान है कि नाले में गिरने से डूबकर मौत हुई है। शव कई दिन पुराना होने से सड़ गया है। परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
नगर पालिका की सामने आई बड़ी लापरवाही
आवास विकास बाईपास तिराहा के पास जहां शव मिला है वहां पास में ही शराब ठेका है। जिस स्थान पर नाला खुला है वहां हैंडपंप और छायादार पेड़ भी लगा है। लोग पानी पीते और पेड़ की छाया में सुस्ताते भी हैं। इसके बाद भी नगर पालिका के जिम्मेदारों ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए इतने बड़े खतरे की अनदेखी की। 10 दिन पहले सफाई के लिए नाले पर रखा पत्थर हटाया गया था। उसे दोबारा नहीं रखवाया गया। नगर पालिका ईओ ने एसके गौतम ने बताया कि नाला सफाई कब हुई, किसने कराई और खुला क्यों छोड़ा गया, इसकी जांच कराई जाएगी। अगर नाले में गिरने की वजह से किशोर की मौत होने की पुष्टि होती है तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नाले में गिरा या गिराया गया हो रही जांच
घटना में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किशोर की नाले में खुद गिरकर मौत हुई या उसे किसी ने गिराया। मृतक के परिजनों की ओर से लगाए जा रहे हत्या के आरोप पर पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस ने जांच के लिए लिया है। एक कैमरे की फुटेज में शिवा सफेद रंग की अपाचे बाइक पर दूसरे साथी के साथ बैठा दिखा है। पुलिस के मुताबिक, वह शराब ठेका की ओर जाने वाले रास्ते पर जाते दिख रहा है। शराब ठेके के कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। हो सकता है कि शराब पीने के बाद वह नशे में नाले में गिर गया हो। या फिर उसके साथ दिख रहे युवक ने शराब पिलाने के बाद नाले में गिराया हो।