अचलगंज। महिला की उपचार के दौरान हैलट में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। बताया कि दो दिन पहले ही ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पैनल और वीडियोग्राफी के बीच सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है।
थानाक्षेत्र के अमरसस गांव निवासी अनीता (30) पत्नी रामनारायण की 27 जुलाई की रात अचानक हालत बिगड़ गई थी। ससुराल के लोग सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले गए थे। हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर किया गया था। रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन शव जिला अस्पताल लाए। वहां पहुंचे मृतका के सोहरामऊ थानाक्षेत्र के नथईखेड़ा गांव निवासी भाई अंकित पुत्र छोटा रावत ने ससुरालियों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है।
बताया कि वह बहन को मारते पीटते थे। 20 जुलाई को घर से भी भगा दिया था। थाने में इसकी शिकायत भी की थी। बीमारी की हालत में उससे काम भी कराते थे। 26 जुलाई को पति, ससुर रामचंद्र, सास रानी और देवर विकास पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ संजीव कुशवाहा ने बताया कि मृतका के भाई अंकित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।