उन्नाव। प्रस्तावित दोस्तीनगर बाईपास बिछिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल के पास से निकालने का शिक्षिकाओं ने विरोध किया है। डीएम को प्रार्थनापत्र देकर उसे स्कूल की दीवार से 100 मीटर दूर से ले जाने की मांग की।
बिछिया ब्लॉक के टीकरगढ़ी गांव के बाहर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल है। स्कूल के पास से ही दोस्ती नगर बाईपास निकल रहा है। स्कूल की शिक्षिकाओं में अंकिता, पूजा बाजपेई, मोहिनी, पलक पाल, रिया पाल, पायल रावत ने डीएम को पत्र दिया है कि स्कूल में पढ़ाई के साथ छात्राओं का हॉस्टल भी है। स्कूल की बाउंड्री के पास जगह छूटी है। उसी के पास से बाईपास निकल रहा है। शिक्षिकाओं ने स्कूल से 100 मीटर दूर से बाईपास निकालने की मांग की, ताकि किसी को परेशानी न हो। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि स्कूल के पास से सड़क निकालना गलत है। उससे दूरी होगी तो सभी सुरक्षित रहेंगे। (संवाद).