Unnao News: तारों पर पेड़ की डाल गिरने से शहर की बिजली 10 घंटे गुल

Unnao – KULC

उन्नाव। तेज हवाओं से शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कहीं पर पेड़ की डाल लाइन पर गिरी तो कहीं पर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी और तार टूटने से रविवार सुबह से शाम तक सात से 10 घंटे तक शहर के इलाकों की बिजली बंद रही।
शहर में कुंदनरोड उपकेंद्र से कब्बाखेड़ा को गई 33 केवी मुख्य लाइन में तीन जगह फाल्ट होने और एक जगह पेड़ की डाल टूटकर गिरने से सिविल लाइन, रामपुरी, पूरननगर, बंधूहार, कल्याणी, दरोगाबाग आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक सात घंटे ठप रही। वहीं, टाउन एरिया में आने वाले क्षेत्रों कलक्टरगंज, छोटे व बड़े चौराहे, किला, कंजी, पीडीनगर, इंदिरानगर, गांधीनगर, शेखपुर, शिवनगर, मोतीनगर, इब्राहिमाबाग, कृष्णानगर, पीतांबर नगर आदि क्षेत्रों में पेड़ की डालें टूटकर तारों पर गिरने से बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे तक ठप रही। बिजली न आने से लोग बेहाल हो गए। एक्सईएन हेमेंद्र सिंह ने बताया कि तेज हवाओं के कारण पेड़ की डाल व टहनियां तार पर गिरीं। जिसे खोजने व छंटाई के साथ मरम्मत में समय लग गया। टीमें लगातार काम करती रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में तो 12 घंटे तक रहा बिजली संकट
हसनगंज/औरास/चकलवंशी/पुरवा। धौरा, हसेवा, मौलाबांकीपुर, नई सराय सहित नवाबगंज व नवई आदि फीडरों से जुड़े क्षेत्रों की बिजली सुबह पांच बजे से गुल हो गई। देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। एसडीओ सूर्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है।
औरास विकासखंड के हाजीपुर बिजली घर से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है। परौरी, हाथीखेड़ा व जमालनगर फीडर की बिजली देररात तेज हवा चलने के कारण गुल हो गई। रात में ही मियागंज से औरास आने वाली 33 केवी लाइन पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं। इससे पूरे औरास क्षेत्र की बिजली गायब हो गई। रविवार शाम तक बिजली चालू नहीं हो पाई है।
सदर तहसील क्षेत्र में ऐरा भदियार उपकेंद्र से तीन फीडर परियर, थाना, सिकंदरपुर से लगभग 20 गांव को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। माखी उपकेंद्र से लगभग 150 गांवों की बिजली जुड़ी है। शनिवार रात तेज हवा के झोंकों से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। ऐरा भदियार विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आशीष चंद्रा ने बताया कि तेज हवा के कारण सप्लाई ट्रिप हो रही है। जिससे फीडर चालू नहीं हो पा रहे हैं। शाम तक आपूर्ति चालू कर दी जाएगी। सप्लाई न चालू होने से तीन सौ गांवों के लोग परेशान रहे। मौरावां 33 केवीए विद्युत केंद्र से पुरवा को आने वाली लाइन में कई स्थानों पर पेड़ की डाल टूटकर गिर जाने से बिजली बंद रही। रविवार सुबह पांच बजे गई बिजली शाम पांच बजे बहाल हो सकी। जेई अशोक पाल ने बताया कि तेज हवा की वजह से टहनियां तारों पर आ गई थीं। इससे आपूर्ति बाधित हुई थी। फतेहपुर चौरासी संवाद सहयोगी के मुताबिक, 33 केवी लाइन से पेड़ों की डाल टकराने से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में करीब नौ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जेई दिलीप गुप्ता ने बताया कि मेन लाइन बंद करके 33 हजार लाइन के ऊपर निकले पेड़ों की छंटाई कराई गई। मौरावां संवाद सहयोगी के मुताबिक, उपकेंद्र हिलौली से संचालित हिलौली, हरदी, लउवा करदहा, मवई कटरा, चेतराय फीडरों की आपूर्ति घंटों बंद रही। अवर अभियंता हिलौली विनोद कुमार गौतम ने बताया कि टहनियों की छंटाई में समय लग गया। उधर, असोहा ब्लाक के पाठकपुर, कालूखेड़ा और पडवाखेड़ा उपकेंद्र से संपर्कित लगभग 60 गांवों में 10 घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति बंद रही। बिछिया और सोनिक उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 10 घंटे तक बाधित रही। (संवाद)

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!