उन्नाव जिले के बीघापुर में एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की गाली-गलौज और मारपीट तक हो गई। एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
उन्नाज जिले में बीघापुर के निबई चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर आपस में झगड़ने वाले दोनों सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। महिला से भी थाने में भी पूछताछ की गई।
थानाक्षेत्र के निबई चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल संजय सिंह और कांस्टेबल रामकेश यादव का पास के एक गांव निवासी महिला से नजदीकियां थीं। सिपाहियों का काफी समय से उसके घर भी आना जाना था, लेकिन दोनों इस बात से अनजान थे। 12 अगस्त की रात जब दोनों सिपाहियों को इसका पता चला तो एक-दूसरे को महिला से दूर रहने की धमकी दी तो विवाद शुरू हो गया। गाली गलौज से बात हाथापाई तक पहुंच गई। प्रकरण की जानकारी पर दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर बीघापुर थाने भेज दिया गया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देश पर सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने बुधवार को दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।