Unnao: महिला से प्रेम प्रसंग में आपस में भिड़ने वाले दोनों सिपाही लाइन हाजिर, पढ़ें मामला

उन्नाव जिले के बीघापुर में एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की गाली-गलौज और मारपीट तक हो गई। एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

Unnao: SP took action against the two constables who clashed with each other over a love affair with a woman

उन्नाज जिले में बीघापुर के निबई चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर आपस में झगड़ने वाले दोनों सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। महिला से भी थाने में भी पूछताछ की गई।

थानाक्षेत्र के निबई चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल संजय सिंह और कांस्टेबल रामकेश यादव का पास के एक गांव निवासी महिला से नजदीकियां थीं। सिपाहियों का काफी समय से उसके घर भी आना जाना था, लेकिन दोनों इस बात से अनजान थे। 12 अगस्त की रात जब दोनों सिपाहियों को इसका पता चला तो एक-दूसरे को महिला से दूर रहने की धमकी दी तो विवाद शुरू हो गया। गाली गलौज से बात हाथापाई तक पहुंच गई। प्रकरण की जानकारी पर दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर बीघापुर थाने भेज दिया गया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देश पर सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने बुधवार को दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!