
उन्नाव जिले में बारा सगवर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में आतिशबाज के घर में भीषण आग लग गई। इसमें जोरदार धमाकों के साथ काफी देर तक आतिशबाजी होती रही। वहीं, हादसे में दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं, सूचना के बाद भी दमकल नहीं पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, रुक-रुककर लगातार धमाके हो रहे हैं। घर के अंदर महिला की मौत होने की संभावना भी जताई जा रही है।