PM Modi In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 सितंबर 2024) को कटरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीएम मोदी यहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान का जवाब दे सकते हैं. जियो न्यूज से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं.”
अनुच्छेद-370 पर फिलहाल कांग्रेस चुप
जम्मू कश्मीर में 10 साल के अंतराल पर हो रहे विधानसभआ चुनाव में इस बार कांग्रेस अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर साइलेंट हैं. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान की हमेशा से मांग रही है कि कश्मीर का स्टेटस दोबारा से रीस्टोर किया जाए.
जम्मू कश्मीर में हो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिल चुनाव लड़ रही है. एक तरफ कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां फिर से अनुच्छेद-370 और 35ए की बहाली के लिए जोर-शोर से आवाज उठा रही है.
इससे पहले गुरुवार (19 सितंबर 2024) को ही पीएम मोदी ने श्रीनगर में कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा, “इन तीन पार्टियों और परिवारों ने अपने फायदे के लिए लोकतंत्र और कश्मीरियत को कुचला है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको याद है कि 1980 के दशक में उन्होंने क्या किया था? उन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अपनी जागीर मान लिया. वे नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा कोई और सामने आए?”