पूर्व उपमुख्यमंत्री बोले: पं. प्रताप नारायण मिश्र के साहित्य से सीख लें अगड़ों-पिछड़ों की राजनीति करने वाले

उन्नाव जिले के बेथर गांव पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पं. प्रताप नारायण मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Former Deputy Chief Minister Dinesh Sharma said Learn from the literature of Pt. Pratap Narayan Mishra

बेथर में आयोजित पं. प्रताप नारायण मिश्र के 169वीं जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अगड़ों-पिछड़ों की राजनीति करने वालों को पं. प्रताप नारायण मिश्र के साहित्य से सीख लेने की सलाह दी। मंगलवार दोपहर बेथर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने यहां स्थापित पं. प्रताप नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि पं. प्रताप नारायण मिश्र ने समाज को जोड़ने का काम किया।

हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड पर लुटेरों के एनकाउंटर पर उठाए जा रहे सपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए जाति की बात कर रहे हैं। उन्होंने वर्ण व्यवस्था की व्याख्या के माध्यम से श्रीकृष्ण की महिमा का बखान किया। वहीं, ठाकुरों को देश, समाज का रक्षक बताते हुए पृथ्वीराज चौहान और डौडियाखेड़ा के राजा राव रामबक्स सिंह के शौर्य को सराहा। उन्होंने कहा कि बैसवारा क्रांतिकारी इतिहास रचने वालों की धरती है। प्रताप स्मारक समिति के मंत्री मदन मिश्रा की मांग पर सभागार के लिए 25 लाख की धनराशि निधि से देने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने पं. प्रताप नारायण मिश्र के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने अपनी निधि से 25 लाख देने और पं. प्रताप नारायण मिश्र के नाम पर हिंदी भवन के लिए व बरातशाला बनवाने की घोषणा की।

भगवंतनगर विधायक ने समाचार पत्र में छपी खबर के हवाले से कहा कि सच में अभी तक मिश्रजी की जन्मस्थली उपेक्षित रही है। समारोह में पहुंचकर सदर विधायक पंकज गुप्ता, श्रीकांत कटियार, ब्रजेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला पंचायत शकुन सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन हरिसहाय मिश्र व आभार शिव सहाय मिश्र ने जताया। सचिवालय कर्मचारी संघ के शशि कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मुद्दाविहीन विपक्ष के पास केवल जातियता का जहर घोलने का काम बचा : दिनेश शर्मा
रैथाना में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी, योगी के नेतृत्व में शौचालय, सिलिंडर, किसान सम्मान जैसी योजनाएं हर घर में पहुंची हैं। मुद्दाविहीन विपक्ष के पास केवल जातियता का जहर घोलने का काम बचा है।

अखिलेश यादव द्वारा एसटीएफ पर लगाए गए स्पेशल ठाकुर फोर्स के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि ठाकुर देश के लिए समर्पित हैं। विपक्ष केवल अपराधियों का पक्ष लेने में लगा है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में कम जनसमर्थन मिलने पर कहा कि हमारा वोट प्रतिशत 41 व सपा का 33 फीसदी है। सपा हमसे पीछे है। आयोजक पंकज अवस्थी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मोहान विधायक बृजेश रावत, विमल द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अजय बाजपेई, विहिप नेता रविशंकर शुक्ल पांडेय, दिलीप बाजपेई, गोविंद नारायण शुक्ला व शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद रहे।

पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा कार्यालय भी गए और सदस्यता अभियान की समीक्षा की। यहां उन्होंने अभियान को और प्रभावी बनाने के उपाय बताए। अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर हो रही राजनीति पर कहा कि अपराधी सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है। फिर रिवाल्वर लेकर आ रहा है। कहा कि अपराधी केवल अपराधी है। अपराधी कोई भी जाति का हो, योगी के शासन में बचेगा नहीं। हर कार्रवाई सरकार विधि अनुसार कर रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उनकी सरकार में जाति पूछ कर कार्रवाई होती होगी। वहीं, राज्यसभा सांसद मंगलवार को लखनऊ बाईपास स्थित भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष भानू मिश्रा के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कई भाजपा पदाधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रतीक चिह्न व माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी को बढ़ावा देने के लिए लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी
दही चौकी स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा के तहत पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य केपी यादव ने दीप जलाकर किया। उन्होंने छात्र-छत्राओं को पुस्तकों और पुस्तकालय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुस्तकों को नियमित पढ़ने की आदत डाले। इससे आपको रोचक जानकारियां मिलेंगी। एक पुस्तक से आप 100 साल पहले क्या हुआ और उस समय की सभ्यता आदि का पता कर सकते हैं। इस दौरान उप प्राचार्य संजय शर्मा, राजकुमार, नृपेंद्र कुमार, मीनाक्षी शर्मा, रंजीत यादव, शालिनी यादव, कंचन पांडेय आदि मौजूद रहीं।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!