Unnao News: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लापता युवती का बाग में फंदे से शव लटका मिला है। मृतका माता-पिता की मौत के बाद दीदी-जीजा के साथ रह रही थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता किशोरी का शव उसके गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर शाहपुरतोंदा स्थित आम की बाग में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने जांच की। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अजगैन कोतवाली के गौरा कठेरवा गांव निवासी शिखा मौर्य (16) के माता-पिता की मौत हो चुकी है। शिखा करीब दो साल से औरास थानाक्षेत्र के मुन्नाखेड़ा गांव निवासी अपने जीजा मुन्नीलाल मौर्य के घर पर रह रही थी। 22 सितंबर को सुबह सात वह अचानक लापता हो गई थी।
परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी जब पता न चलने पर 23 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे तभी मंगलवार सुबह उसका शव गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपुरतोंदा गांव निवासी जयराम की आम की बाग में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
किशोरी का शव लटके मिलने की सूचना पर कोतवाल ने जांच की। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। किशोरी की मौत से उसकी बड़ी बहन सोनम, कोमल अंजनी व छोटा भाई निर्मल बेहाल हैं। कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की विवेचना औरास पुलिस कर रही है।