उन्नाव। उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की निराला नगर फेज-दो योजना में प्लॉट मिलने का 12 साल से इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव ने योजना की फाइल निकलवाई है।
तय हुआ है कि भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे नौ किसानों से प्राधिकरण इस योजना में फंसी 1.94 हेक्टेअर जमीन खरीदेगा। अधिकारियों का दावा है कि अगले पांच-छह महीने में यह प्रक्रिया पूरी ली जाएगी।
शहर में पूर्व विकसित आवासीय योजना प्रियदर्शिनी नगर के पास यूएसडीए ने वर्ष 2012 में 18.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल की निराला नगर फेज-दो आवासीय योजना तैयार की थी। पार्क, पानी की टंकी और सड़कों का निर्माण कराने के साथ ही अलग-अलग आकार के प्लॉट बनाकर उनकी बुकिंग की थी।
शहरी सुविधाओं से युक्त इस आवासीय जोन में प्लॉट लेने के लिए 2244 लोगों ने आवेदन किया था। नियमानुसार प्लॉट की कुल कीमत की 10 फीसदी धनराशि यूएसडीए के खाते में जमा करके पंजीकरण कराया था।
इसके कुछ दिनों बाद नौ काश्तकारों के जमीन देने से इन्कार करते हुए न्यायालय में वाद दायर कर दिया। एक साल पहले न्यायालय ने यूएसडीए को किसानों से उनकी जमीन आपसी सहमति के आधार पर लेने का आदेश दिया था।
इसके बाद प्राधिकरण ने योजना का क्षेत्रफल को घटाकर 15.50 हेक्टेयर किया। वर्तमान में उसके पास 10.86 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। जमीन की कमी को पूरा करने के लिए नौ किसानों से 1.94 हेक्टेयर जमीन खरीदने पर सहमति बनी है। वहीं 1.15 हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज से भी ली जाएगी।
एसडीएम/यूएसडीए सचिव शुभम कुमार यादव ने बताया कि चार्ज लेने के बाद इस आवासीय योजना को पूरा करने को लेकर लगातार बैठक और प्रगति समीक्षा कर रहे हैं।
प्रयास है कि अगले पांच-छह महीने में सारी बाधाओं को दूर करके योजना का पुन: निर्धारण करके आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।