लखनऊ के तालकटोरा में खाने के पैसे देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने साथी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों शराब के नशे में थे।
लखनऊ तालकटोरा के आलमनगर में बृहस्पतिवार की देर रात एक टेंट हाउस में मजदूरी करने वाले दो युवकों में खाने के पैसे के लेन-देन में विवाद हो गया जिसमें हरदोई के बघौली निवासी सोमेंद्र ने बहलोल पुर संडीला निवासी अनमोल (30) के सिर पर ईंट मार दी।
अनमोल के घायल होने पर आरोपी सोमेंद्र टेंट मालिक असलम को बुला कर लाया। दोनों घायल अनमोल को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनमोल अविवाहित थे और एक महीने से टेंट हाउस में काम कर रहे थे। जबकि आरोपी सोमेंद्र पिछले 10 साल से काम कर रहा है। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया दोनों शराब के नशे थे।
आरोपी के मुताबिक अनमोल खाने के पैसे नहीं देते थे। रात में इसी बात पर झगड़ा हुआ था। सोमेंद्र अपने पैसे से खाना लेकर आया था। अनमोल को खाना न देने पर उन्होंने पहले आरोपी के डंडा मारा बाद में आरोपी ने अनमोल के सिर में ईंट मार दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।