अमेठीः यूपी के अमेठी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. अब केस में चौंकाने वाली बात सामने आयी है. मृतक महिला पूनम भारती के भाई ने कहा कि आरोपी चंदन वर्मा से मेरी बहन का कोई प्रेम संबंध नहीं था. उसने राह चलते फोटो खींचकर उससे फोटो बनाया था. पड़ोसी होने की वजह से जान पहचान थी. वह बहन को परेशान करता था. भाई भानू ने दावा किया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो सबकी जान बच जाती.
अमेठी हत्याकाण्ड मामले में मृतका पूनम भारती के भाई भानू ने पुलिस खुलासे पर सवाल उठाए हैं. उसने कहा मेरी बहन का चंदन से प्रेम सम्बन्ध नहीं था. उसने राह चलते फोटो खींचकर उससे फोटो बनाया (यानी एडिट की थी) था. पड़ोसी होने के नाते जान पहचान हुई, तो बहन को परेशान करने लगा था. बहन का मोबाइल जबरदस्ती छीनकर नंबर फीड किया था और फोन करता था. पूरे परिवार को परेशान करने लगा था. भानू ने दावा किया कि रायबरेली पुलिस ने अगर समय पर एक्शन लेती, तो सबकी जान बच जाती.
भानू ने कहा कि गदागंज, इंदिरा नगर चौकी, अमेठी के शिवरतनगंज थाने समेत रायबरेली के नगर कोतवाली तक चक्कर लगाए. रायबरेली नगर कोतवाली में थानेदार को बताया कि मेरे जीजा भी पुलिस में रहे हैं. तब जाकर मुकदमा लिखा गया. भानू का आरोप है कि जान से मारने की धमकी के बावजूद मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 151 की कार्रवाई कर चन्दन को छोड़ दिया था.
गौरतलब है कि, गुरुवार शाम को अमेठी में किराए के मकान में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यूपी पुलिस एसटीएफ ने आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. कहा जा रहा है कि आरोपी चंदन वर्मा के मृतक टीचर की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी.