हसनगंज (उन्नाव)। मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रही महिला शिक्षामित्र का पर्स फरहदपुर गांव के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश छीनकर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर छह किलोमीटर दूर दो बदमाशों को बाइक सहित दबोचा लिया। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
लखनऊ के बुद्धेश्वर रावतपुर कॉलोनी निवासी गुड़िया पत्नी विनोद धौरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। बताया कि वह शनिवार दोपहर एक बजे अपने बेटे अक्षय व बेटी हनी के साथ क्षेत्र के भवानीखेड़ा में रहने वाली बड़ी बहन विमला पत्नी दुलारे के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने ऑटो से जा रही थी। फरहदपुर मोड़ के पास लखनऊ की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके कंधे से पर्स छीन लिया और न्योतनी की तरफ भाग निकले।
उसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। करीब छह किलोमीटर दूर मोहान तिराहे से बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने पकड लिया। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम महेश यादव (18) निवासी पाॅलिटेक्निक 1090 कामता रोड लखनऊ व दूसरे ने कृष्णा (19) बुद्धेश्वर बताया। तीसरा साथी चिन्ना (21) निवासी बुद्धेश्वर लखनऊ पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
बदमाशों की निशानदेही पर सीओ संतोष सिंह व कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बाग में फेंका गया पर्स बरामद कर लिया। उसमें छह हजार रुपये, एक मोबाइल सहित आधार कार्ड मिला।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।