बीघापुर (उन्नाव)। नगर पंचायत में संचालित हो रहे एक नर्सिंगहोम में शुक्रवार को प्रसव के दौरान प्रसूता की सीजर ऑपरेशन से प्रसव के बाद हालत बिगड़ गई। संचालकों ने जच्चा-बच्चा को कानपुर के एक नर्सिंगहोम रेफर कर दिया। जहां शनिवार की रात प्रसूता की मौत हो गई।
बीघापुर कोतवाली के मानपुर गांव निवासी अजय पाल यादव की पत्नी प्रिया (27) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बृहस्पतिवार की रात बीघापुर के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। शुक्रवार को ऑपरेशन से उसको बेटा हुआ। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही प्रसूता की हालत बिगड़ गई। नर्सिंगहोम संचालक ने उसे रेफर कर कानपुर रामादेवी चौराहे के पास स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया लेकिन की हालत में सुधार नहीं हुआ। ननद रेखा ने बताया कि शनिवार रात प्रिया की मौत हो गई। उन्होंने ऑपरेशन और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि वह सोमवार को पुलिस को तहरीर देंगी। बीघापुर पीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि उन्हें अभी ऐसी किसी घटना की जानकारी नही है।