यूपी के बांदा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौसरे भाई ने महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया। महिला ने उसके साथ जाने से मना कर दिया था।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मायके में रही विवाहिता ने मौसरे भाई के साथ जाने के लिए मना किया तो आक्रोशित भाई ने उसे पेट्रोल से नहला दिया और आग लगा दी। वह देखते ही देखते आग का गोला बन गई। किसी तरह से उसने घर के पास स्थित नाले में कूदकर अपनी जान बचाई।
इस बीच आरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों ने गंभीर झुलसी महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है। शहर कोतवाली इलाके के एक गांव की निवासी 30 वर्षीय महिला की शहर के एक मोहल्ले में शादी हुई थी।
उसके तीन बच्चे भी हैं। कुछ दिन पूर्व उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। वह वर्तमान में अपनी मां के साथ गांव में रह रही थी। रविवार की रात नौ बजे करीब उसका सगा मौसेरा भाई उसके घर पहुंचा और उसे अपने संग बाहर चलने को कहने लगा।
महिला ने मना किया तो आरोपी ने बोतल में भरकर लाए पेट्रोल को उसके ऊपर डाल दिया और आग लगा दी। आग की लपटों से घिरी महिला ने पास में ही स्थित नाले में कूदकर अपनी जान बचाई।
पड़ोसियों ने उसे नाले से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां तैनात डॉक्टरों ने बताया कि महिला 80 फीसदी जल गई थी। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गईं हैं। घटना की जांच की जा रही है।