अमेठी हत्याकांड में नया खुलासा: अस्पताल में दिन भर इसलिए रोया करती थी पूनम… चंदन ने दिया था भावनात्मक सहारा

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

यूपी के अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद माहौल गमगीन है। परिवार के सदस्य यादों के झरोखे में जाने पर सुबक पड़ते हैं। सोमवार को भी रायबरेली का सुदामापुर गांव शांत रहा। यहां कहीं कोई हलचल नहीं हुई। गांव के गलियारों में खामोशी छाई रही, लेकिन ग्रामीण और परिवार के सदस्यों की जुबां पर चंदन और पूनम के बीच की निकटता की सुगबुगाहट तेज है। खासकर महिलाएं धीरे-धीरे खुलकर बोलने लगी हैं। चर्चाओं से यह बात सामने आ रही है कि चंदन और पूनम की निकटता एक हादसे के बाद बढ़ी। पूनम टूट गई थी तो चंदन ने संबल दिया और फिर बात जीने-मरने तक आ गई।

सोमवार को सुदामापुर गांव के गलियारे शांत रहे। न कोई आया न गया, पुलिस के पहरा और उनकी बातचीत बीच-बीच में सन्नाटे को तोड़ती नजर आई। घरों के भीतर ही लोग रहे, जिसे काम पर जाना था वह चला गया। साथ ही हत्याकांड की पृष्ठभूमि क्यों बनी और कैसे शिक्षक सुनील जब कुछ जानने के बाद भी घुटता रहा। इस पर चर्चा न केवल परिवार के बीच होती रही, बल्कि ग्रामीण भी अपने घरों में इस पर दबी जुबां से बात कर रहे हैं।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

गांव से एक किलोमीटर दूर रहने वाले अंबरा मुठई निवासी अरविंद (44) जो खुद को शिक्षक का मित्र बताते हैं। बताया कि कौन दोषी है, क्या चंदन और पूनम के बीच रहा, यह तो कहना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि एक हादसे ने पूनम को चंदन की तरफ मोड़ दिया। बातों ही बातों में पता चला कि शिक्षक सुनील की शादी उतरपारा निवासी पूनम से 2016 में हुई थी।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

उस दौरान सुनील भट्ठे पर मुनीम का काम करने के साथ फेरी लगाते थे। समय ने करवट ली और सुनील पहले पुलिस और फिर शिक्षक बने। इसी के साथ सुनील और पूनम की जिंदगी में बदलाव भी आया। 2018 में उनके जुड़वा बच्चे हुए। एक बेटी जिसकी नाम समीक्षा था और एक बेटा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

पैदा होने के बाद ही वह बेटा बीमार पड़ा गया। उस दौरान पूनम शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। चंदन वहीं पर लैब टेक्नीशियन का काम करता था। पूनम को देखकर चंदन के मन में साहनुभूति जागी और उसने पूनम और सुनील की मदद की।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

अस्पताल में दिन भर रोया करती थी पूनम
बहुत कोशिश के बाद भी सुनील के जुड़वा बेटे की मौत हो गई। यह पूनम के लिए सदमा सरीखा था। वह अस्पताल में दिन भर रोया करती थी और इसी बीच चंदन ने उसे सहारा दिया। बातचीत में यह भी पता लगा कि चंदन ने पूनम को जो भावनात्मक सहारा दिया था। उसी के सहारे वह आगे बढ़ता चला गया। बातचीत नजदीकियों में बदल गई, लेकिन जब सुनील का ख्याल आता को पूनम के कदम बहुत आगे बढ़ने से रुक जाते। यह बात चंदन को नागवार लगने लगी थी।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

यही कारण रहा कि मार्च से चंदन का एक रूप देखने को सामने आया। 18 अगस्त को इसी के चलते पूनम के साथ चंदन ने बदसलूकी की और सुनील को पीटा। दोनों अनजान रिश्ते धीरे-धीरे किसी बड़ी घटना की तरफ बढ़ चले और नतीजा यह रहा कि चंदन ने पूरे परिवार का सफाया कर दिया।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

चार माह पहले सुदामापुर घर भी आया था चंदन
बताते हैं कि चंदन सुदामापुर गांव चार माह पहले जुलाई में आया था। उस दौरान सुनील और पूनम तथा बच्चे गांव में थे। जब चंदन आया तो परिवार के लोग अचरज में पड़ गए। पूनम पर अंगुली उठी लेकिन सुनील की वजह से सब शांत हो गए और गांव में इसकी चर्चा किसी से नहीं की गई। गांव वाले भी यह नहीं जानते थे कि घर पर आए अजनबी की जान पहचान पूनम से है। जब हत्याकांड हुआ और चंदन का चेहरा न्यूज चैनलों में दिखा तब गांव के लोगों को पूनम और चंदन के बीच की जानकारी हो सकी। उसके बाद से हर कान सुगबुगाहट से जुड़ा हुआ है। परिवार के लोगों का कहना है कि पूनम की वजह से ही चंदन इतने आगे बढ़ गया था।

Amethi Murder Case Poonam Cry Whole Day In Hospital Because Chandan Given Emotional Support News In Hindi

सुनील के फोटो भेजता था चंदन… इसे लेकर पति-पत्नी में हुआ था मनमुटाव
सुनील ने एक अप्रैल में रायबरेली शहर में अपना घर बनवाने के लिए दो विस्वा जमीन ली थी। इसमें चंदन को गवाह बनाया था। नवरात्र में जमीन पर भूमि पूजन होना था। जब चंदन को यह बात पता लगी कि सुनील अब स्थाई रूप से रायबरेली रहने लगेगा तो उसके मंसूबे सफल नहीं होंगे।

असल में वह हर हाल में पूनम को पाना चाहता था और पूनम भी पति के स्वभाव के चलते चंदन के नजदीक आ गई थी, लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि चंदन के दिमाग में क्या चल रहा है। पूनम की मां कृष्णा की मां का कहना है कि जब दामाद सुनील ने जमीन खरीदी थी तो उसी दौरान से वह दामाद के पीछे पड़ गया था। वह सुनील को पूनम से अलग करने के लिए फोटो भेजता था। इसे लेकर दंपती में मनमुटाव भी हो गया था।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!