
बांगरमऊ। गुलाम मुस्तफा मोहल्ले में युवक का शव घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटका मिला। घटना के समय पिता, पत्नी और बच्चे गांव में रामलीला देखने गए थे। रात में लौटने तो फंदे से लटका देख, सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला गुलाममुस्तफा निवासी सर्वेश (30) सोमवार रात घर पर अकेला था। पिता पुत्तीलाल, पत्नी माया तीन बच्चों के साथ गांव में चल रही रामलीला देखने गए थे। रात करीब एक बजे घर लौटे तो देखा गेट खुला था। अंदर पहुंचे तो सर्वेश का शव फंदे से लटका देख बेहाल हो गए। सर्वेश क्रॉकरी का समान बेचकर परिवार चलाता था। मौत से परिजन बेहाल हैं। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।