अचलगंज। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के बाजपेईखेड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षिकाओं में चल रहा आपसी विवाद हल नहीं हो रहा है। मंगलवार को प्रधान शिक्षिका ने स्कूल के गेट पर एक घंटे तक ताला बंद रखा। सहायक शिक्षिका, शिक्षामित्र और छात्र गेट के बाहर इंतजार करते रहे। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर प्रकरण को संज्ञान में लेकर बीएसए ने बीईओ से रिपोर्ट मांगी है।
ग्राम प्रधान विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि एक साल से शिक्षिकाओं की गुटबंदी के चलते कई महीनों से अखाड़ा बना है। आए दिन विवाद के चलते छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। पढ़ाई की जगह केवल शिक्षिकाओं में विवाद होता रहता है। 40 छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रधान शिक्षिका सरोज राजपूत, के साथ सहायक शिक्षिका प्रियंका देवी, शिक्षामित्र जान्हवी और विद्या विनोद की तैनाती है। इसमें विद्या विनोद को कार्यालय में संबद्ध किया गया है। इन्हीं तीन शिक्षिकाओं में विवाद बना ही रहता है।
मंगलवार को विवाद इतना बढ़ा कि नौबत स्कूल बंद करने की आई और प्रधान शिक्षिका ने सुबह नौ बजे गेट में अंदर से ताला डाल दिया। विवाद का सही कारण तो ग्राम प्रधान नहीं बता पाए लेकिन स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रधान शिक्षिका एक जनप्रतिनिधि के करीबी हैं। वर्चस्व की लड़ाई काफी दिनों से चल रही है।
सूचना पर बीईओ अरुणोदय सचान को मंगलवार सुबह की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने फोन पर प्रधान शिक्षिका से बात की और समझाकर ताला खोलवाया। इसके बाद सुबह 10 बजे ताला खोला, तब शिक्षिका और छात्र अंदर गए। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।