आगरा में पत्नी और सास की हरकतों से आहत एसएन के जिस वार्ड बॉय ने फंदे पर लटक कर जान दी थी, उसके लिए पुलिस समय ही नहीं निकाल सकी। घर के फंदे पर पांच दिन तक रस्सी लटकी रही, जिसके बाद पुलिसकर्मी जांच करने के लिए पहुंचे।

आगरा में युवक की आत्महत्या के मामले में थाना एत्माद्दाैला पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पांच दिन तक पुलिस क्राइम सीन देखने ही नहीं पहुंची। फंदे की रस्सी घर में लटकी रही। परेशान परिजन 4 दिन तक चक्कर काटते रहे, तब शुक्रवार को पुलिस पहुंची और रस्सी अपने साथ ले गई। यह तब हुआ जब पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड क्राइम सीन देखकर साक्ष्य जुटाने के लिए प्रशिक्षण भी दिलवा रहे हैं।
मोतीबाग, यमुना ब्रिज घाट निवासी अजीत सिंह एसएन मेडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय थे। उन्होंने सोमवार की दोपहर घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए पत्नी, सास और साले को जिम्मेदार ठहराया था। भाई सोहन सिंह ने बताया कि घटना के समय भाई घर में अकेले थे। दोपहर में मां मीना और भाई लखन पहुंचे।
पहली मंजिल पर किचन में भाई फंदे से लटका था। सांस होने की उम्मीद में उसे इमरजेंसी लेकर आए। मगर, मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने 112 पर काल करके पुलिस बुला ली। पुलिस सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। वीडियो के आधार पर 8 अक्तूबर को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया गया।
सोहन का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने घर में रस्सी का फंदा देखा। पुलिस को सूचना दी। मगर, थाने से कोई नहीं आया। उन्हें पता था कि किसी घटना के बाद क्राइम सीन से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। इसलिए वो लोग किचन में नहीं गए। 4 दिन चक्कर काटने पर भी पुलिस नहीं आई। शुक्रवार को मां मीना और लखन गए, तब शाम को पुलिस पहुंची। रस्सी को साथ लेकर गई।
ससुराली ले गए घर से सामान
सोहन का आरोप है कि मुकदमे में भाई की पत्नी अंजलि, सास सुनीता, ससुर हाकिम सिंह, साले अंशु, उसकी पत्नी और साली नामजद हैं। भाई जूता मंडी के पास सरकारी क्वार्टर में रहता था। 6 महीने से पत्नी से विवाद चल रहा था। केस में भाई की पत्नी सहित अन्य आरोपी हैं। मगर, कोई कार्रवाई न होने से वह कमरे से सामान निकालकर ले गए। बताने पर थाना एत्माद्दाैला पुलिस ने लोहामंडी थाने में शिकायत के लिए बोला। थाना लोहामंडी पुलिस ने यह कह दिया कि अगर, वह सामान ले जा रहे हैं तो ले जाने दो।
दोषी पर होगी कार्रवाई
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि क्राइम सीन देखने में लापरवाही के मामले में एसीपी छत्ता से रिपोर्ट ली जाएगी। लापरवाही पर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।